श्री रामेश्वर रामलीला मंच पर आयोजित पूजन कार्यक्रम का भक्त जनों ने उठाया आनंद

Share
श्री रामेश्वर रामलीला मंच पर आयोजित पूजन कार्यक्रम का भक्त जनों ने उठाया आनंद
रिमझिम बारिश के बीच मुन्नर यादव और बिंदू बावरी के बीच हुआ बिरहा मुकाबला
घोरावल (सोनभद्र)। श्री महाविघ्नेश्वर पूजा समिति के तत्वावधान में कस्बे के श्री रामेश्वर रामलीला मंच पर बीते शुक्रवार से पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है। भगवान श्री गणेश, माता महालक्ष्मी और माँ सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजन शुरू है। शनिवार की रात में आरती रात साढ़े नौ बजे हुई। उसके बाद रात में श्रद्धालुओं ने बजरंग बाण सामूहिक रूप से पढ़ा। नगर बड़े ही आकर्षक ढंग से जगमग झालरों से सजा हुआ है। नगर व दूर दराज से आए श्रद्धालु पंडाल में खाटू श्याम की झांकी व महाकाल की भव्य झांकी का दर्शन कर आनंदित हुए। शनिवार की रात व रविवार की सुबह आरती के समय पंडाल भक्तों से भरा रहा। देवी देवताओं की आरती व जयकारे से नगर गूँज उठा। रविवार की दोपहर रिमझिम बारिश के बीच लोक गीत गायक मुन्नर यादव और बिंदू बावरी के बीच जोरदार बिरहा मुकाबला हुआ। बिरहा सुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जमा रहे, पंडाल भरा रहा। अध्यक्ष राजीव कुमार, संयोजक शिप्पू अग्रहरि, कृष्णानन्द मिश्र, आनंद शुक्ला, देवेंद्र दुबे, शुभम कुमार लाला, शिवेंद्र तिवारी, श्यामजी बल्लू, अनुराग अग्रहरि, लक्ष्मण विश्वकर्मा, जय प्रकाश सेठ, अम्बरीष सिंह, मनोज कुमार, बाबूलाल शर्मा, वैभव आदि लोग कार्यक्रम मे तन्मयता से लगे रहे। समिति के अध्यक्ष व विहिप के विभाग मंत्री राजीव कुमार ने सभी श्रद्धालुओं को पूजन में शामिल होने की अपील की है। बताया कि, नगर में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना का आयोजन 13 सितंबर से शुरू है जोकि 17 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम में 16 सितंबर को पूर्णाहुति व भव्य भक्तिमय देवी जागरण, झांकी दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सभा और उसके बाद झांकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसी दिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। नगर में भव्य झांकी के साथ प्रतिमा भ्रमण करा कर प्रसाद वितरण के साथ सात किलोमीटर दूर ऐतिहासिक कड़िया के तालाब में प्रतिमा विसर्जित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *