ग्राम प्रधान के न होने से विकास कार्य प्रभावित, फर्जी जाति प्रमाण के आरोप में ग्राम प्रधान का हुआ था निष्कासन 

Share
ग्राम प्रधान के न होने से विकास कार्य प्रभावित, फर्जी जाति प्रमाण के आरोप में ग्राम प्रधान का हुआ था निष्कासन
पंकज मिश्र
 महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालनगर सिपहिया में पिछले एक वर्षों से विकास कार्य प्रभावित है। वर्तमान ग्राम प्रधान समीम बागवान  को फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोप में  जिलाधिकारी ने पद से निष्कासित कर दिया था तब से लेकर अब तक ग्राम पंचायत में विकास कार्य पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है। कुछ दिन पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा त्रिस्तरीय कमेटी का गठन भी किया गया था।  कुछ दिन पूर्व ही त्रिस्तरीय कमेटी  में से दो सदस्यों ने  इस्तीफा दे दिया जिससे त्रिस्तरीय कमेटी भंग हो गई। ग्रामीण बाबू वर्मा, टीटू मिश्रा, गणेश, दादू,आशु, मंगली आदि लोगो ने बताया कि एक वर्षों से  विकास कार्य पूरी तरीके से नहीं हो रहा है।जबकि ग्राम पंचायत में पशु आश्रय स्थल भी संचालित है केयरटेकर का मानदेय न मिलने से  पशु आश्रम स्थल का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। साथ ही पंचायत सहायक का भी मानदेय पिछले एक वर्ष से नहीं मिला है। विकास कार्यों में हैंडपंप रिबोर, मरम्मत, नाली खंडजा आदि का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय कमेटी गठन कर ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जाने की मांग  जिलाधिकारी से की है। जिला पंचायती राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही त्रिस्तरीय कमेटी की गठन कर ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *