पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक संग पुलिस लाइन में बैठक कर की गोष्ठी
लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु सर्व सम्बन्धित को दिए गए व्यापक निर्देश
निर्वाचन प्रक्रिया में खलन पैदा करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही हेतु किया गया निर्देशित
नामांकन व निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा कर व्यापक पुलिस प्रबंध हेतु दिये गए निर्देश
भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन व जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आर.पी.सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, डॉ0 तेजवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में गोष्ठी की गयी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु सर्व सम्बन्धित को व्यापक निर्देश दिए गए। निर्वाचन प्रक्रिया में खलन पैदा करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत शस्त्र धारकों के शस्त्रों को शत- प्रतिशत जमा कराने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। नामांकन व निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा कर व्यापक पुलिस प्रबंध हेतु निर्देश दिये गए। समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गस्त व नियमित चेकिंग कर घटनाओं के पूर्णतया रोकथाम व अनावरण तथा समुचित यातायात व्यवस्था के व्यापक पुलिस प्रबंध हेतु सख्त निर्देश दिए गए।