प्रत्याशी विनोद कुमार बिंद को जिताने का किया आह्वान
भदोही। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भदोही के दौरे पर विधानसभा औराई दशमी की बारी घोषीया में उपस्थित हुए एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा 78 प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बिन्द के समर्थन में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के साथ काम करती है। पीएम मुद्रा योजना के तहत 40 करोड़ लोन प्राप्तकर्ताओं में से 50% से अधिक लोन एसी एसटी ओबीसी उद्यमियों को दिए पीएम विश्वकर्म योजना के तहत 3 लाख प्लस कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 1.37 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार मेला के अंतर्गत 4.33 लाख नियुक्ति पत्र जारी किया गया। प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 7.02 करोड़ लोगों को बैंक खाता खोला गया। ऐसे तमाम विषयों पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने जनता को संबोधन किया। जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर विनोद बिन्द को भारी से भारी मतों से जीताने का काम करेगी। इस मौके पर अभिमन्यु सिंह, श्याम बिहारी पांडे, अजीत चौबे, जितेंद्र गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडे, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, नागेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, कानपुर की विधायक नीलिमा कटिहार, विधानसभा भदोही की प्रभारी सुष्मिता मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिन्द, मदनलाल बिंद, अवधेश सिंह सारथी, संतोष तिवारी, लालता प्रसाद सोनकर, सत्यसिल गुप्ता, सुनील मिश्रा, गोवर्धन राय, श्याम बिहारी पटेल, पप्पू तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, कपिल मिश्रा, राजकुमार, राजित राम यादव, अखिलेंद्र सिंह बघेल चिंटू, राजेंद्र पाल बघेल, मनीष पांडेय, मृत्युंजय आकाश शिवम अनिल कुमार सिंह मुन्ना तहसीलदार सिंह शिव कुमार मिश्रा चुन्नू दुबे, संगीता खन्ना, प्रियंका जायसवाल, पूनम मौर्या, संतोष राजभर, गोरेलाल पांडेय, सुरेंद्रनाथ पांडेय, प्रमोद कुमार मोर विस्तारक महावीर गुप्ता सिलवन्ता मौर्य संदीप मौर्य आदि उपस्थित रहे।