डीईओ ने मतगणना स्थल धनीपुर मण्डी परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
निर्विघ्न एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को समय से तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिले में दो चरणों में 26 अप्रैल एवं 07 मई को सम्पन्न हुए मतदान की 04 जून को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत धनीपुर मण्डी परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने अधिशासी लोनिवि संजीव पुष्कर को निर्देशित किया कि सभी प्रकार की तैयारियां समय से पूरी की जाएं। सभी अधिकारी मतगणना कार्य के लिए सौपे गए दायित्वों को गंभीरता से लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतगणना से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही क्षम्य न होगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना कार्य को निर्विघ्न एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए डीईओ विशाख जी0 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ धनीपुर मण्डी पहुॅचे। उन्होंने विधानसभावार होने वाली मतगणना के लिए समुचित व्यस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मतगणना स्थल पर वैरीकेटिंग, विद्युत, पेयजल, फर्नीचर, छाया एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मीडिया सेंटर कक्ष की तैयारियों के साथ ही डिजिटल स्क्रीन लगवाने समेत इंटरनेट व्यवस्था सहित मतगणना कार्मिकों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रवेश व बैठने के संबंध में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आरओ एवं एआरओ टेबल पर निर्वाचन अभिकर्ताओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार, एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम, डीआईओ एनआईसी नसीम अहमद, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, मण्डी सचिव वी0के0 चन्देल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।