आशुतोष कुमार मिश्र पहल टुडे बेल्थरारोड बलिया
उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बाबा डिगम्बरनाथ परती के मोड़ पर शनिवार की देर रात करीब 10ः30 बजे एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अंधा मोड होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर कई बार पलटने के बाद सड़क किनारे कुछ दूर जा गिरी कार में सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया इलाज के लिए ले जाते समय एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई दूसरे का उपचार अभी जारी है। जानकारी के अनुसार शिवम यादव (18 वर्ष) व दीपक शर्मा (28 वर्ष) निवासी सिसैंड कला बेल्थरा रोड से अपने घर सिसेंण्ड कला जा रहे थे तभी कार डिग्बर नाथ बाबा के परती के समीप मोड पर तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही परिजन सीएचसी सीयर पहुंच गए और अपने निजी साधन से शिवम के परिजनों उसे मऊ कोई प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तो वही दूसरा घायल का इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा मृतक अपने माता पिता का इकलौता संतान है जैसे ही मौत की खबर परिजनों को लगा परिजनों में कोहराम मच गया महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया