नजीबाबाद। एक युवक को फास्ट फूड का शौक महंगा पड़ गया। चाऊमीन खाने के शौक में पत्ता गोभी के कीड़े दिमाग में पहुंच गये। तथा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
नजीबाबाद के मुहल्ला पठानपुरा का 22 वर्षीय शावेज पुत्र अकील चाऊमीन खाने का शौकीन था। चाऊमीन में डलने वाली पत्ता गोभी का कीड़ा दिमाग में जाने से शावेज की हालत बिगड़ गई। तथा लगभग एक माह पूर्व आनन फानन में उपचार के लिए देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के चलते युवक की मौत हो गई और उसका शव देहरादून से नजीबाबाद लाया गया।
परिजनों का कहना है कि उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसके दिमाग में कीड़े होने की पुष्टि की। तथा इसका कारण चाऊमीन में डलने वाली पत्ता गोभी से दिमाग में कीड़ा जाना बताया। मृतक के परिजनों ने लोगों से अपने बच्चों को फास्ट फूड से बचने की अपील की है।