9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर  होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share
 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर  होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार आगामी 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह भव्यतापूर्वक मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि जनपद में 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, इस अवसर जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन कराये जायेंगे, आमजन को विभिन्न माध्यमों से काकोरी एक्शन के बारे में जानकारी दी जाएगी, इसके लिए काकोरी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित लघु पुस्तिकाओं का वितरण, प्रदर्शनी, घटना से जुड़ी कहानी, कविता लेखन प्रतियोगिताएं, विद्यालयों में ओपन माइक प्रतियोगिता, क्रान्तिकारियों पर आधारित क्विज, प्रसिद्ध इतिहासकारों/विशेषज्ञों द्वारा महाविद्यालयों में संवाद, नाटक, शहीदों की याद में स्मृति वाटिका का निर्माण, विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों/स्कूल/कॉलेजों में पेंटिंग, म्यूरल एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों की याद में जन्म दिवस एवं बलिदान दिवस के अवसर पर विशेष राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम कराये जायेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शासनादेश के अनुसार जनपद एवं तहसील स्तर पर सभी कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए, उन्होंने डीआईओएस व बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों/महाविद्यालयों/स्कूल/कॉलेजों में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, भाषण, सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताओं एवं साईकिल रैली का आयोजन कराया जाए, विद्यालयों में राष्ट्रधुन/बैण्ड का वादन कराया जाए। बच्चों के स्वल्पाहर की व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के दृष्टिगत मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज सभागार में कराया जाए, काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बंधित चित्र प्रदर्शनी, पुस्तिकाओं का वितरण व मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। साथ ही जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, जिला पर्यटक अधिकारी हेमलता, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *