क्राइम ब्रांच पलवल ने मोबाइल संचालक से रंगदारी मामले में चार शह आरोपियों पर कसा शिकंजा
मामले में अब तक वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल 10 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार।*
पहल टूडे
पलवल। डीएसपी पलवल दिनेश यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनांक 26 जनवरी 2024 को आगरा चौक पलवल निकट स्थित मोबाइल संचालक से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई थी जिस पर नियम अनुसार मामला दर्ज किया गया था। मामले में एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच पलवल की टीम ने गत दिनांक 5 अप्रैल 2024 को वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल और चार आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।डीएसपी ने बतलाया कि इससे पूर्व वारदात में सहयोग करने एवं योजना में शामिल दो महिला आरोपी सहित 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि मामले में फरार तथा इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा। सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।