सभासद अनस अंसारी ने फावड़ा चलाकर सड़क निर्माण का किया शिलान्यास, सड़क निर्माण से लोगो मे हर्ष, किया भव्य स्वागत

Share
सभासद अनस अंसारी ने फावड़ा चलाकर सड़क निर्माण का किया शिलान्यास, सड़क निर्माण से लोगो मे हर्ष, किया भव्य स्वागत
नगर में विकास कार्य कर जिले के लिए भदोही बनेगा नजीर: अध्यक्ष नरगिस अतहर
वार्ड संख्या 23 रामसहायपुर में 14 लाख 77 हजार से होने वाले इंटरलॉकिंग व अंडर नाली निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास
भदोही। नगर के वार्ड संख्या 23 रामसहायपुर स्थित अम्बर नीम त्यागी मस्जिद के पास से लेकर भोला सत्तू के मकान तक 14 लाख 77 हजार रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क व अंडर ग्राउंड नाली का निर्माण कार्य शनिवार को शुरू हो गया। जिसका शुभारंभ वार्ड के सभासद अनस अंसारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मिनी सदन के सबसे कम उम्र के ऊर्जावान सभासद अनस अंसारी के अथक प्रयासों का नतीजा रहा जो वार्ड ही नही शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग कटरा बाज़ार व अज़ीमुल्लाह चौराहा को जाने वाला मार्ग जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे हो गया है। जिसको लेकर युवा सभासद अनस अंसारी ने चेयरमैन नरगिस अतहर के समक्ष उक्त सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा था। जिसको प्रार्थमिकता के आधार पर स्वीकृत कर चेयरमैन नरगिस अतहर ने उक्त मार्ग को संजीवनी बख्शी और शनिवार को वार्ड के युवा व तेजतर्रार सभासद अनस अंसारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सभासद अनस अंसारी ने कहा कि यह सड़क काफी दिनों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा था। जिसको लेकर चेयरमैन नरगिस अतहर से कहा गया था। चेयरमैन ने प्रार्थमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की जिसके लिए वार्ड की जनता चेयरमैन नरगिस अतहर की शुक्रगुजार है। कहा कि इस सड़क के निर्माण से वार्ड की खूबसूरती में चारचांद लग जाएगी। कहा यह सड़क वार्ड ही नही बल्कि शहर की सबसे व्यस्तम मार्ग है। इसी मार्ग से कटरा बाजार व अज़ीमुल्लाह चौराहा के लिए लोग जाते है। वहीं वार्ड की जनता ने अपने चहेते ऊर्जावान सभासद अनस अंसारी को फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा नगर में तेजी के साथ विकास कार्य कर भदोही जिले के लिए बनेगा नजीर। कहा प्रार्थमिकता के आधार पर सड़को का निर्माण किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व सभासद अफजल अंसारी, पूर्व सभासद मुन्ना अंसारी, गुलाम अब्दुल कादिर उर्फ भोला, यहिया महतो, अशफ़ाक़ महतो, नसीम दादा, गुलाम मोइनुद्दीन उर्फ मन्नू, अलाउद्दीन अल्लु मंसूरी, आनंद हलवाई, जमालुद्दीन संसारी, जमील अहमद, मुनीर अहमद, सुहेल चाय वाले, इकबाल पान वाले, शमशेर, शहनवाज अहमद, मेराज अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *