हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का समापन और संतों की विदाई

Share
 हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का समापन और संतों की विदाई
टी 0बी 0लाल
बलरामपुर। तुलसीपुर जरवा रोड पर जनकपुर में श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूर्व वर्षों के भांति
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिका रविंद्र  नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक महंत देवीपाटन योगी मिथिलेश नाथ जी महराज एंव आयोजक आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कथा समापन के अवसर पर बताया कि पौराणिक एंव ऐतिहासिक क्रमानुसार चौघड़ा दांग राज्य नेपाल से योगी गोरखनाथ  के प्रिय शिष्य योगी पीर रतननाथ जी की शोभा यात्रा भारत एंव नेपाल राज्य के पुरातन पौराणिक एंव धार्मिक संबंधों की कड़ी में शक्तिपीठ देवीपाटन में चैत्र नवरात्रि तिथि पंचमी को अनादि काल से  पीर रत्ननाथ जी का आगमन  जनकपुर होता है और भव्य यात्रा का भव्य स्वागत नगरवासियों द्वारा किया जाता है। श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर एंव  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्ररेणा से देवीपाटन पीठाधीश्वर महंथ योगी मिथिलेश नाथ महराज के संयोजन में श्रीराम कथा के उपासक प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश  महराज के श्री मुख से  गायन किया गया। महंथ देवीपाटन योगी मिथिलेश नाथ जी महराज ने दांग  (नेपाल )से पीर रत्न नाथ जी के यात्रा में आये संतों को वस्त्र,दक्षिणा भेंट कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया।इस अवसर पर लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, समाजसेवी सर्वेश सिंह,प्रवीण सिंह विक्की,सचिन सिंह एंव अधिकारीगण डॉ.अजय सिंह पिंकू,ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल,डॉ.देवेश श्रीवास्तव,संजय शर्मा,साकेत मिश्र, चेयरमैन गैसड़ी प्रिन्स वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *