महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर आयोजित हुआ प्रतियोगिता
प्रो शाहिद परवेज ने छात्रों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर दी बधाई
भदोही। डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को वनस्पति विज्ञान विभाग के अंतर्गत वनस्पति विज्ञान परिषद द्वारा मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें मॉडल प्रतियोगिता में समूह 2 में आफिया अंसारी एवं खुशी चौबे के समूह के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा समूह एक जिसमें अभिषेक यादव संध्या यादव के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जलवायु परिवर्तन पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में आफिया अंसारी बीएससी थर्ड सेमेस्टर से प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सिमरन अंसारी बीएससी पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा प्रतिमा शर्मा बीएससी तृतीय सेमेस्टरने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वनस्पति विज्ञान परिषद की संयोजक डॉक्टर माया एवं प्राचार्य प्रोफेसर शाहिद परवेज ने सभी विजित छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं विद्यालय में गणित विभाग की ओर से रामानुजन दिवस (नेशनल मैथमेटिक्स डे) 23 दिसंबर 2024 को हर्षोल्लाह से मनाया गया इस अवसर पर गणित परिषद में क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान जीनत परवीन बी एस सी पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर आमीना सिद्दीकी बी एस सी पंचम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर श्रद्धा गुप्ता बी एस सी पंचम सेमेस्टर को प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ बृजेश कुमार एवं डॉ आशीष जायसवाल रहे। वहीं मैथ्स क्विज प्रतियोगिता में लगभग 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर आदर्श कुमार यादव(बीएससी-III सेमे.), द्वितीय स्थान पर विकास मौर्य (बीएससी-III सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान पर चंद्र प्रकाश (बीएससी- V पंचम सेमेस्टर) से प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ भावना सिंह विभागाध्यक्ष एवं डॉ विनोद कुमार भारती रहे।