महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने का लिया संकल्प
भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा भदोही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपना तथा अपने परिजनों का मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु संकल्प लिया तथा अपने साथ अपने माता-पिता एवं परिजनों के अन्य सदस्यों को अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प पत्र प्राप्त किया। संकल्प पत्र का वितरण के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार आर्य और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्रीश कुमार उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रोफेसर आर पी यादव, प्रोफेसर बल्केश्वर प्रजापति, डॉक्टर विकास चंद्र, डॉक्टर विपुल,डॉक्टर श्रीमती सिंह,डॉक्टर मोनिका सरोज एवं भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।