शिकारपुर : दिनों दिन बढ़ती गर्मी व सूरज की तपिश से आम जनजीवन बेहाल है गर्मी बढ़ने के साथ ही नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल फाल्ट के नाम पर बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है दिन में कई बार बिजली कटौती होने से लोग गर्मी से बिलबिलाते रहते है वहीं अस्पतालों में मरीजों को भी गर्मी से हलकान होना पड़ रहा है आग बरसाती धूप में लोगों का सड़कों पर निकलना दुश्वार हो गया है नगर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा पूरी तरह हवाई साबित हो रहा है करीब 15 दिन से हो रही अघोषित बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं की नींद उड़ा दी है दिन-रात बिजली की आवाजाही से भीषण गर्मी में लोगों को चैन की नींद नहीं नसीब हो पा रही है बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली आपूर्ति देने के लिए इतना भी दावा करे लेकिन गर्मी में तो बिजली का खेल जारी रहता है नगर के मौहल्ला मौथरपुरा में बिजली बहुत बन्दी आती है बड़े ट्रांसफर पर से केबिल जल गई थी कड़ी धूप में बिजली विभाग के कुछ लाइनमैनों ने केबिल को नई केबिल डाली एक लाइनमैन नगर में घूम-घूम कर लोगों को गुमराह करता रहता है और बिजली उपभोक्ताओं से कहता है कि तुम्हारा काम में करवा दूंगा एसडीओ, जेई, मेरे हाथ में है बिजली विभाग मै जो कहूंगा वो होगा जब इस सम्बन्ध में शिकारपुर एसडीओ रामआशीष यादव, से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि गर्मी बहुत पड़ रही है और लोड ज्यादा पडने से कही ना कही कुछ समस्या आ जाती है इसलिए बिजली का आना जाना रहता है वैसे बिजली हर समय चालू रहती है ।