19 जुलाई से 21 जुलाई तक सत्संग, ध्यान योग कार्यक्रम
वाराणसी (जाल्हुपुर) गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाला छितौना धाम महोत्सव पर लाखों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। 19 जुलाई से 21 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में जय गुरुबंदे आश्रम छितौना, विकासखंड जाल्हुपुर जनपद वाराणसी , उत्तर प्रदेश में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु के जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं ।बताते चले की भारत के अन्य प्रदेशों एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दर्जनों आश्रम इसके शाखा के रूप में स्थित है। प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में छितौना धाम महोत्सव आयोजित होता है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में तमाम संत ,महात्मा एवं श्रद्धालु देश-विदेश से उपस्थित होते हैं । जय गुरुबंदे स्वर योग साधना के मीडिया प्रभारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताएं कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिनके ठहरने ,खाने पीने के समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया गया है । जहां तीन दिवसीय सत्संग ध्यान योग का कार्यक्रम प्रत्येक दिन तीनों वक्त सुबह 7:00 से 9:00 बजे,दोपहर 1 :00 से 2:00 एवं शाम 7:00 से 9:00 बजे तक संचालित किया जाएगा । बताते चलें कि परम संत स्वामी जय गुरुबंदे जी द्वारा बतलाया जाता है कि किसी तत्वदर्शी महापुरुष के सानिध्य में रहकर उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें एवं सत्संग सुने तो उस जीव को संसार के आवागमन से मुक्ति मिल सकती है। सत्संग में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।तीन दिवसीय छितौना धाम महोत्सव का समापन 21 जुलाई को नामदान के उपरांत होगा।