डाकघर में अव्यवस्था का बोलबाला, खाता धारकों को पैसा ना मिलने से बढ़ी परेशानी

Share
डाकघर में अव्यवस्था का बोलबाला, खाता धारकों को पैसा ना मिलने से बढ़ी परेशानी
पंकज मिश्र
 महराजगंज तराई (बलरामपुर) /केंद्र सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रत्येक शहर, कस्बे और गांव में डाकघर खोलकर लोगों को सरकार की योजनाओं से  लाभान्वित  करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर डाकघर के कर्मिकों की उदासीनता इन दिनों उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। घंटो तक लाइन में खड़े रहकर ग्राहक अपने कार्य करवाने के लिए इंतजार करते रहते हैं। मामला स्थानीय चौक बाजार में स्थित डाकघर का है जहां पर पिछले 10 दिनों से खाता धारकों का जमा किया गया पैसा नहीं मिल रहा है। डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा कभी नेटवर्क समस्या व कभी पैसा नहीं है कह कर ग्राहकों को वापस कर दिया जा रहा है। एक सप्ताह से  खाता धारक सहबा असगरी, धर्म प्रकाश, दीनानाथ कौशल किशोर, रेशमा आदि को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है। पोस्टमास्टर बालकिशुन  ने बताया कि पैसे की डिमांड भेज दी गई है मिलते ही वितरित किया जाएगा। हेड पोस्टमास्टर बलरामपुर राजकुमार मिश्र ने बताया कि डिमांड मिलते ही पैसा नियमित रूप से भेज दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *