प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के अन्तर्गत मेजा ऊर्जा निगम में सेन्ट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के अध्यक्ष सीईए घनश्याम प्रसाद ने मेजा ऊर्जा निगम का किया दौरा।उन्होंने मेजा स्टेज के संचालन और रख-रखाव एवं मेजा स्टेज की प्रगति पर मेजा ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ एक संवादात्मक सत्र के दौरान बातचीत की।उन्होंने महाकुम्भ के अरैल घाट पर स्थित मेजा ऊर्जा निगम पवेलियन का दौरा किया निरीक्षण किया और ब्रांडिंग प्रयासों की सराहना की।इस दौरे में मेजा स्टेज-II परियोजना स्थल स्टेज कोल हैंडलिंग प्लांट का वैगन टिपलर क्षेत्र और स्टेज का केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष (सीसीआर)शामिल था। संवादात्मक सत्र में मेजा ऊर्जा निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई जिसमें मेजा ऊर्जा निगम के लिए काम कर रहे सहयोगी कर्मचारियों के जीवन पर इनके प्रभाव को प्रमुखता से उजागर किया गया।यह संवादात्मक सत्र मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय अविजित चटर्जी मुख्य महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवाएँ)सभी महाप्रबन्धक सभी विभागाध्यक्ष विभाग प्रमुखों और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।