भाईचारे से त्यौहार मनायें: सीओ शोभित कुमार
डीके निगम
शिकारपुर/बुलंदशहर/शिकारपुर कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी प्रियंका गोयल व क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों ईद व नवरात्रों के मद्देनजर शांति, सुरक्षा, व सफाई व्यवस्था के मध्ये नजर, नगर के संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग हुई जिसमें सभी बुद्धिजीवी लोगों से भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की , और कहा कि सड़क पर कहीं भी नवाज नहीं पढ़ी जाए ,और त्यौहार पर या जुलूस में कोई भी शस्त्र लेकर नहीं चले, सुश्री नीतू सिंह अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन राजवाला देवी नगर पालिका परिषद शिकारपुर के आदेशानुसार सभी धार्मिक जगहों पर पानी व सफाई की समुचित व्यवस्था रहेगी, और शांति सुरक्षा व सफाई व्यवस्था के लिए सुझाव लिए इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार चतुर्वेदी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार गर्ग, पुरुषोत्तम वार्ष्णेय सफाहत हुसैन, मुमताज हैदर आस मोहम्मद गाजी रवि सैनी ,हिमांशु मित्तल,नीरज मित्तल, अवनीश कुमार अरोड़ा,मयंक कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।