सीडीओ ने घसकरी व बढ़ौना गांव में गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर गोवंशों को खिलाया गुड़
गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर उनके द्वारा संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने सोमवार को विकास खंड में संचालित दो गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके द्वारा गोवंश को गुड़ खिलाया गया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान सीडीओ घसकरी व बढ़ौना गांव में संचालित गोवंश आश्रय का निरीक्षण किया। घसकरी के गोवंश आश्रय के निरीक्षण के दौरान वहां पर 86 गोवंश मिलें। जबकि बढ़ौना में स्थित गोवंश आश्रय पर 91 गोवंश को संरक्षित किया गया है। सीडीओ ने गोवंशों को गुड़ खिलाया। निरीक्षण के दौरान दोनों गोवंश आश्रय स्थल पर प्रयाप्त मात्रा में भूसा, चोकर व चुनी आदि की उपलब्धता पाई गई I उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देशित किया कि वह ठंड के मौसम के दृष्टिगत तिरपाल व जलावन लकड़ी की व्यवस्था करें। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह विभिन्न स्थानों पर चरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, एपीओ मनरेगा, पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।