ध्वस्तीकरण में धर्म विशेष के मकान दूकान तोड़े जाने का आरोप लग रहा है
सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही ड्योढी बाजार मार्ग पर हो रहे चौड़ीकरण को लेकर हंगामा मचा है। जिनके मकान दुकान ध्वस्तीकरण में गिराए गए वह एक धर्म विशेष को निशाने पर लेकर कार्रवाई कराए जाने की शिकायत कर रहे है तो इसी मार्ग की चपेट में आ रहे बभनियावा ईदगाह की भूमि को राजस्व विभाग पर बचाने का आरोप लगा विहिप ने आंदोलन की धमकी देकर उपजिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।रौनाही पड़ाव से ड्योढी बाजार के बीच शुरू हुआ अतिक्रमण विरोधी अभियान गुरुवार को ठप रहा स्वतः हटा लेने वालो को मौका देने के लिए प्रशासन ने रोक दिया है। लेकिन अब तक जो चपेट में आए उनमें सत प्रतिशत एक धर्म विशेष के लोग रहे है जिसके कारण कार्रवाई पर उंगली उठाई जा रही है। पीड़ित लोग इसे चुनावी खुन्नस बता कर आरोप भाजपा के स्थानीय बड़े जन प्रतिनिधियो पर लगा रहे है। इनका कहना है आगे भी पक्षपात नही होना चाहिए। वही पिछले वर्ष से चर्चा में रहे इसी सड़क के किनारे स्थित बभनियावां गांव की ईदगाह की भूमि को लेकर गुरुवार को विहिप के जिला मंत्री लालजी शर्मा ने एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी को सौंपा है। इसमें आरोप लगाया गया है की सड़क की पैमाईश में राजस्व कर्मियो ने गलत पैमाईश कर एक साजिश के तहद ईदगाह को बचाने और उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का काम किया है 30 जून तक इसे हटाया न गया तो विहिप और बजरंग दल आंदोलन कर सड़क जाम से भी पीछे नहीं हटेगा।इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया कि चिन्हित किया गया कोई भी अतिक्रमण बचेगा नही। विहिप का ज्ञापन मिला है ईदगाह की पैमाईश कराने के बाद ही तश्बीर साफ होगी। कार्रवाई जाति धर्म के आधार पर नहीं होती नियम कानून के तहद तय की जाती है।