लोकतंत्र के महापर्व में प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत पर बुलंदशहर लोकसभा प्रत्याशियों ने फेरा पानी
डिबाई। लोक सभा चुनावों में ज्यादा मतदान करने की अपील प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गई थी उस सब मेहनत पर बुलंदशहर लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने पानी फेर दिया।
क्योंकि प्रत्याशियों की उदासीनता के चलते लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार बुलंदशहर लोक सभा क्षेत्र की विधान सभा क्षेत्र डिबाई के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में चुनावों का बहिष्कार देखने को मिला है।
जब इस सम्बन्ध में ग्रामीणों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस वर्षों से सांसद निधि द्वारा कोई भी विकास कार्य नही कराए गए हैं। गांव हीरापुर खुर्द में 356 वोटों की पोलिंग है जिसमें केवल महज एक ही वोट डाला गया है और वो मतदाता भी एक बीएलओ बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हीरापुर खुर्द गांव के बराबर बसे गांव याबापुर में भी लगभग 1240 वोटों की पोलिंग बताई जा रही है जिसमें से मात्र 5 वोट ही मतदाताओं द्वारा डाले गए हैं।