नूरपुर। बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राजा का ताजपुर पुलिस चौकी में भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पितकर श्रद्धांजलि दी गयी।
थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा राजा का ताजपुर पुलिस चौकी पर बुद्ध पूर्णिमा को पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर सहित नागरिकों ने भगवान बुद्ध के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का जन्म ही नहीं हुआ था, उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति भी इसी दिन हुई थी। इतना ही नहीं बैसाखी पूर्णिमा के दिन ही उनका महापरिनिर्वाण हुआ था। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, अपराध निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट, नूरपुर कस्बा इंचार्ज मो० यासीन मलिक, ताजपुर चौकी प्रभारी गोपाल सिंह, उप निरीक्षक उमेश चंद यादव, उप निरीक्षक डी० पी० गौतम, एस० आई० बलराम सिंह, अखिल भारतीय प्रधान संघ के उपाध्यक्ष हाजी शमशाद अहमद फरीदी, शाहरुख फरीदी, डॉo मनोज कटारिया, विजेन्द्र शर्मा, डॉo जितेन्द्र कुमार तोमर, मुजाहिद फारूकी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर ने कार्यक्रम के आयोजक चौकी प्रभारी गोपाल सिंह द्वारा की गयी व्यवस्था की सराहना की।