बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह को मिल रहा सर्वसमाज का भारी समर्थन
पहल टुडे, सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर। बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मीवा, माखननगर, शाहपुर, बटावली, छोटा मवाना, पहाड़पुर, निलोहा, तिगरी, बहसूमा एवं भोडूपुर इत्यादि में जनसंपर्क किया। इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने चौधरी विजेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत किया। चौधरी बिजेंद्र सिंह ने नुक्कड़ सभा में सर्वधर्म सदभाव बनाने एवं सबको साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागेदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की आवाज़ को बुलंद करता रहूँगा। चौ० विजेंद्र सिंह ने कहा कि यह कैसी विडंबना है, कि पांडवों की ऐतिहासिक नगरी कहलाने वाले हस्तिनापुर का विकास से कोई लेना देना नहीं है। एक तरफ वन्दे भारत और बुलेट ट्रेन चल रही है और इस क्षेत्र में अभी तक रेल की लाइन भी नहीं पहुंची हैं। तथा सड़कों का हाल बद से बदतर है। बसपा प्रत्याशी चौ० विजेंद्र सिंह ने क्षेत्र में जन संपर्क कर वोट और सपोर्ट करने की अपील की। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।