बसपा प्रत्याशी चौ० विजेंद्र सिंह का जाट बाहुल्य इलाकों में तूफानी दौरा
बसपा प्रत्याशी को जाटों का मिल रहा भारी जन समर्थन
चौधरी विजेंद्र सिंह का धुआं धार चुनाव प्रचार अभियान शुरु
पहल टुडे, सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर। लोकसभा के बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने क्षेत्र के ग्राम खारी, अगरा, चौकपुरी, जुड्डी, नवादा, छुईया नंगली, कम्भोर, सिरधननी बांगर, सिकंदरी, आदोपुर, झलरा, रतनपुर एवं मंडावर इत्यादि में जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने बसपा प्रत्याशी का फूल मालाओं के साथ गरमजोशी से स्वागत किया। चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा जब सर्वसमाज इकट्ठा होगा तभी बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि युवा विकास की सोचे न की हिन्दू- मुस्लिम की सोचे। यहां विडंबना यह है कि न तो चिकित्सा, न शिक्षा और न ही किसानों के अधिकारों की बात सोची जाती है। उन्होंने कहा कि जब किसानों के ट्रेक्टर का टैक्स दिल्ली वाले लेते हैं, तो किसानों का ट्रेक्टर दिल्ली क्यों नहीं जा सकता। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का रहने वाला हूँ। आप सभी क्षेत्रवासी विश्वास रखें आपके दुख दर्द का निवारण बेहतर तरीके से कर सकूँ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं की हर एक तरह की दिक्कतों से रूबरू हूं। जनसंपर्क के दौरान बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर जनसंपर्क अभियान को सफल बना रहे हैं।