काईट में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन: 272 यूनिट रक्त किया दान

Share

काईट में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन: 272 यूनिट रक्त किया दान

गाजियाबाद। काईट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद ने लायंस क्लब, गाजियाबाद के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसका समन्वयन उद्देश्य क्लब और एन०एस०एस काईट द्वारा परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में संकाय, कर्मचारियों और छात्रों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई, जिन्होंने एक ऐसे कार्य में योगदान दिया जो जीवन बचा सकता है। कुल 272 यूनिट रक्त के नमूने एकत्र किए गए। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों और आपातकालीन चिकित्सा हस्तक्षेपों के समर्थन हेतु नियमित रक्तदान की महत्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। संस्थान के कार्यकारी निदेशक, डॉ. मनोज गोयल ने कहा, ‘हम समुदाय से मिले अपार समर्थन के लिए आभारी हैं। इस आयोजन की सफलता उदारता और सामुदायिक जुड़ाव की भावना को दशार्ती है जो काईट ग्रुप इंस्टीट्यूशंस और लायंस क्लब गाजियाबाद के चरित्र को परिभाषित करती है।’ उन्होंने रक्तदान शिविर का हिस्सा बनने के लिए काईट ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव सुनील पी. गुप्ता जी का भी स्वागत और धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का आयोजन और संचालन, डीन छात्र कल्याण डॉ. अनुराग गुप्ता, एसोसिएट डीन छात्र कल्याण डॉ. प्रतिभा कुमारी और डीन छात्र कल्याण कार्यालय के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम न केवल जीवन रक्षक दान के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया, बल्कि सामुदायिक और साझा जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *