विश्व एड्स दिवस के तत्वाधान में सशस्त्र सीमा बल द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन
बलरामपुर/नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर 01 दिसम्बर 2024 , को विश्व एड्स दिवस के तत्वाधान में वाहिनी चिकित्सालय (हॉस्पिटल) में संयुक्त जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र बलरामपुर के माध्यम से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें डॉ० भरत कुमार चौधरी (उप कमांडेंट) ने बताया कि वाहिनी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है! उन्होने बताया कि जब कोई व्यक्ति रक्तदान करने आता है तो डॉक्टर द्वारा डोनर के हिमोग्लोबिन, ब्लड यूनिट व ब्लड प्रेशर जैसे सभी चीजों की जांच करते हैं। उन्होंने रक्तदान करने के फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि इससे शरीर में आयरन का स्तर मेंटेन रहता है। ,हार्ट अटैक से बचा जा सकता है। लीवर हेल्दी रहता है । इस शिविर में नौवीं वाहिनी स. सी. बल द्वारा आमंत्रित बलरामपुर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी , के साथ उनके सहयोगी डॉ. राजकुमार वर्मा, डॉ.आकांक्षा शुक्ला( रक्तकेन्द्र इंचार्ज), अशोक कुमार ( लैब टेक्नीशियन ) हिमांशु तिवारी (काउंसलर) ,अंजली सिंह (स्टाफ नर्स) ,सोनम (लैब टेक्नीशियन), अभिषेक सिंह( लैब टेक्नीशियन) मौजूद रहे। और इस रक्त-दान शिविर में 15 बल के सदस्यों ने रक्त-दान किया!