खण्ड विकास अधिकारी ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण

Share

खण्ड विकास अधिकारी ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण
मिल्कीपुर/अयोध्या
नवागत खंड विकास अधिकारी कमला प्रसाद श्रीवास्तव ने विकास खंड की भागीपुर व कुम्भी गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुम्भी गौशाला में 123 मवेशी पाए गए। मवेशियों के खाने हेतु चूनी-चोकर कम मात्रा में पाया गया और साथ ही साथ निरीक्षण में हरा चारा नहीं मिला। जिसके लिए सचिव आशीष मिश्रा व प्रधान श्रीनाथ यादव को अविलंब मवेशियों के खाने हेतु चूनी-चोकर व हरा चारा की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं दूसरी ओर भागीपुर गौशाला में 53 मवेशी संरक्षित पाए गए। मवेशियों के खाने हेतु चूनी-चोकर, भूसा पर्याप्त मात्रा में मिला लेकिन हरा चारा बहुत कम मात्रा में पाया गया। जिसके लिए सचिव ज्योति यादव व प्रधान अजीत जायसवाल को हरा चारा की और व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। गौशालाओं के गेट पर नेम प्लेट नहीं मिलने पर मातहतों को अविलंब नेम प्लेट पर एसडीएम, बीडीओ, प्रधान तथा सचिव का मोबाइल नंबर लिखाने को कहा। बीडीओ ने गौशाला के पास घूम रहे मवेशियों को पकड़ कर गौशाला में संरक्षित करने का निर्देश अधीनस्थों को दिया। निरीक्षण के दौरान एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *