भदरसा गैंगरेप पीड़ित परिवार से मिला भाजपा का तीन सदस्यीय डेलीगेशन

Share

भदरसा गैंगरेप पीड़ित परिवार से मिला भाजपा का तीन सदस्यीय डेलीगेशन
जनपद के भदरसा बाजार में नाबालिक बालिका के साथ हुए गैंगरेप मामले में तीन सदस्यीय भाजपा डेलिगेशन के सदस्य मंत्री नरेंद्र कश्यप बाबूराम निषाद, व संगीता बलवंत पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और इस जघन्य एवं अमानवीय अपराध की घोर निन्दा करते हुए पीड़ित को सरकार से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि यह जो जघन्य और अमानवीय अपराध एवं समाज के साथ साथ सभी को शर्मिंदा करने वाली है। हम इसकी निंदा करते हैं। और उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अखिलेश यादव नारको टेस्ट और डीएनए की मांग कर रहे हैं इसका मतलब साफ है कि समाजवादी लोग पीड़ित परिवार के साथ नहीं अपराधियों के साथ हैं। समाजवादियों ने आखिर अपने रूप को दिखाई दिया है। देश प्रदेश की जनता देख रही है, पीड़ित परिवार को हमने इतना इनश्योर किया है एक भी अपराधी बचेगा नहीं, योगी की सरकार अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर दम लेगी और समाजवादियों को जवाब देना पड़ेगा, अपराधियों की हर अवैध संपत्ति जांच होगी, जो अवैध संपत्ति होगी वह सरकार अपने कब्जे में ले, एक भी अपराधी को अवैध संपत्ति पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। दूसरी सदस्य संगीता बलवंत ने कहा हमारी सरकार का यह विचार है पीड़ित किसी भी जाति का हो किसी भी धर्म का हो उसे न्याय मिलना चाहिए, अपराधी किसी भी जाति का हो किसी भी धर्म का हो कितना ही रसूखदार हो उसे सजा मिलनी चाहिए, सीएम योगी ने इस घटना पर कार्रवाई की है, समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जो इस दुनिया में नहीं है स्व मुलायम सिंह यादव भी कह गए हैं की लड़के हैं गलती हो जाती है, इस पार्टी की अब दूसरे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं यह अत्यंत शर्मनाक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *