लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपाईयों ने किया बैठक

Share
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपाईयों ने किया बैठक
लाभार्थी संपर्क अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए  बनी रणनीति
चोपन, सोनभद्र। रविवार को भारतीय जनता पार्टी ओबरा विधानसभा की बैठक चोपन मंडल अंतर्गत ब्लाक सभागार में मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ओबरा विधानसभा प्रभारी मधुकर पांडे तथा विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी अशोक मौर्या उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मधुकर पाण्डेय ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़नी है। प्रत्येक बुथ एवं शक्ति केंद्रों पर जाकर सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे लगन से लग कर काम करें, साथ ही केंद्र और प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं को सभी को बतायें। मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है जो कि अबकी बार चार सौ पार जायेगी। जनता केंद्र सरकार की और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से पूरी तरह से संतुष्ट है। ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे मजबूती से अपने अपने बुथ एवं शक्ति केंद्रों पर लगकर कार्य करे। इस मौके पर उमेश पटेल, संजीव तिवारी, तेजवंत पाण्डेय, प्रदीप अग्रवाल, सत्येंद्र आर्य, धर्मेंद्र जायसवाल, शबनम मिश्रा, विकास चौबे, संदीप पाण्डेय, मनीष तिवारी, अमित सिंह, विकास सिंह छोटकू, रामदुलारे खरवार, सुरेन्द्र मौर्या सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *