भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना ने जलजीवन मिशन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
अजीत विक्रम
गाजीपुर । भांवरकोल ब्लाक परिसर में सोमवार को राज्य पेयजल एवं जलजीवन मिशन की मोबाइल वाहन टीम को प्रमुख प़तिनिधी भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना एवं एडीओ पंचायत सूर्यभान राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आनंद राय मुन्ना ने कहा कि केंद्र एवं प़देश सरकार ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए गांव-गांव ओवरहेड टंकी के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मोबाईल वाहन टीम गांव-गांव जाकर लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए जागरूक करेगी। गा़मीणों का आवाह्न किया कि ग्रामीण इस सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मोबाईल टीम गांवों में पहुंच कर , जल जांच, प्रोजेक्ट के माध्यम से शुद्ध पेयजल के बावत जानकारी एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रदर्शनी के माध्यम पानी में अनावश्यक मेटेरियल की जानकारी सी मेटेरियल के तहत पंमपलेट बांटकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण जलजीवन मिशन को सफल बनाने में सहयोग कर शुद्ध पेयजल का लाभ उठाएं। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सुनील तिवारी ,शिवम तिवारी, श्याम जी शुक्ला,आईएस बी राजेंद्र कुमार, एडीओ सह0 कन्हैया लाल मौर्य, एडीओ पंचायत सूर्यभान राय, हरिशंकर प़धान सचिव, शोभनाथ शुक्ला, ज्ञानेंद्र यादव, पिंन्टू कुमार सरोज, राजकुमार यादव,महताब आलम, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।