सीईपीसी के सदस्यों में भदोही का ही हो चेयरमैन- गुमटी पार्टी
गुमटी पार्टी ने असलम महबूब को सीईपीसी के चेयरमैन बनाने की उठाई आवाज
भदोही। सीईपीसी के चुनाव के बाद अब चेयरमैन चुनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। कौन और कहां के होंगे चेयरमैन इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है। अधिकांश युवा निर्यातकों की माने तो भदोही का ही चेयरमैन होने का दावा किया जा रहा है। इस बात की चर्चा भदोही के संभ्रांत व प्रतिष्ठित निर्यातकों में गुमटी पार्टी के लोगो मे भी तेजी से हो रही है। गुमटी पार्टी के निर्यातकों का कहना रहा कि सीईपीसी के18 सीटों में 10 यूपी से ही सदस्य चुन कर आए हुए है, साथ ही साथ यूपी में निर्यातकों की संख्या भी अधिक है। और जो यूपी के जीत कर आये है उनमे बहोत सलाहियत भी है। गुमटी पार्टी के लोगों में शकील अरशद अंसारी, शफीक अंसारी, मुश्ताक़ अंसारी, हाजी एहतेशाम अहमद सिद्दीकी, राशिद मलिक, आफताब अंसारी, मुख्तार अहमद, मुस्लिम खां, महमूद अंसारी आदि लोगो ने एक राय हो कर आवाज़ बुलंद की है कि सीईपीसी का चेयरमैन भदोही का ही होना चाहिए। खास तौर पर कोवा मेम्बरों से अनुरोध किया कि गुमटी पार्टी के सभी सदस्यों की आवाज़ को सुन कर विचार करें। लोगो ने कहा अगर चेयरमैन पद पर किसी को आसीन करना है तो उनमें सबसे पहला नाम असलम महबू का है। कहा गया कि असलम महबूब कालीन उद्योग की तरक्की के लिए हमेशा प्रयासरत हैं। श्री अंसारी भदोही में कार्पेट एक्सपो मार्ट को लेकर काफी जद्दोजेहद किये। पूर्व की राज्य सरकार और वर्तमान राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर उद्योग जगत को मजबूती प्रदान कराने में अहम किरदार अदा किया। उनके और उनकी पूरी टीम ने अथक प्रयास और कड़ी मेहनत की तब जाकर भदोही वालो को अंतरराष्ट्रीय कालीन एक्सपो मिला। यह असलम महबूब और उनकी टीम के प्रयासों का नतीजा रहा कि भदोही में दो बार अंर्तराष्ट्रीय कालीन मेला लगा जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बतौर मुख्य अतिथि आये और मेले का उद्घाटन किया गया। गुमटी पार्टी के लोगो ने श्री अंसारी की मेहनत और जद्दोजेहद के बल पर उन्हें चेयरमैन के पद पर आसीन देखना चाहते हैं। कहा गया कि यूं तो जीतने वालो में सूर्यमणि तिवारी, वासिफ अंसारी, इम्तियाज़ अंसारी, रोहित गुप्ता आदि लोगो का उद्योग को बढ़ावा देने में कोई कोर कसर नही छोड़ी गई और भदोही में मार्ट की स्थापना से लेकर कालीन मेले तक बहोत मेहनत किया गया। कहा गया इंडस्ट्री को लेकर असलम महबूब के अंदर एक अलग ही जज्बा देखने को मिलता है। वहीं वे कालीन उद्योग में आई हर समस्याओं को हल कराने में सक्षम हैं और कालीन उद्योग जो मंदी के दौर से गुजर रहा है उसे भी प्रयास कर उद्योग को नया आयाम देने में सक्षम हैं। गुमटी पार्टी के लोगो ने जीते हुए सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए असलम महबूब को चेयरमैन बनाने की मांग की है। कहा हम लोगो को विश्वाश है कि सीईपीसी के सभी निर्वाचित सदस्य हमारी बातों को अनदेखी न कर इस पर जरूर गौर करेंगे।