मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

Share

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम के इंडोर हाल में बैडमिंटन संघ गाजीपुर के तत्वधान में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष कुमार वैश्य (मुख्य विकास अधिकारी) विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार यादव (क्रीड़ा अधिकारी) थे सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी नए वोटर को अपने वोट और मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताई और सभी को शत प्रतिशत  मतदान के लिए प्रेरित किया।सभी खिलाड़ियों को बताया की गाजीपुर में 1 जून लोकतंत्र का महापर्व है आप सभी लोग अपना वोट पहले देकर तब दूसरा काम करेंगे एवं घर के सभी सदस्यों को भी मतदान स्थल तक ले जाएंगे। आज के ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल खेल में खिलाड़ी रिशु सिंह ने शत्रुघ्न कुशवाहा को 21/15, 23/21 से हराकर ट्राफी अपने नाम किया, डबल में अजय और शत्रुघ्न ने राकेश और रिशु को 21/14,21/19 से हराकर विजेता बने जूनियर वर्ग में श्रेयश सिंह ने नितिन मौर्या को 21/14,  21/15 से हराकर सिंगल का खिताब जीता। संघ के सचिव संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन मतदान के लिए सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया जिससे गाजीपुर में इस बार रिकार्ड मतदान हो सभी खिलाड़ियों ने पूरे मनोयोग से आज के कार्यक्रम में सहभागिता किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रहलाद राय ,योगेंद्र कुमार,डा विजेन्द्र सिंह,गौरव कुमार,संतोष पटेल ,राजेश अग्रहरी,पंकज प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *