धूमधाम के साथ बनाई गई बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती
डॉ संदेश यादव व डॉ पायल संदेश यादव ने दर्जनों गांवों में माला अर्पित कर किया उद्घाटन
हापुड़
डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर समाजसेवी डॉक्टर संदेश यादव व,उनकी पत्नी डॉक्टर पायल संदेश यादव ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचा के लिए
सिंभावली सिखैडा, माधापुर में बाबा साहब की प्रतिमा पर माला अर्पण करते हुए कहा महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए बाबा साहब ने जितना संघर्ष किया महिलाओं को उनके प्रति सादर नमन रहना चाहिए ब्रिह्मगढी में भोवापुर मस्तान नगर के ग्राम प्रधान पुत्र उदित गोयल, डॉ संदेश यादव डॉ पायल यादव, सरिता जाटव देवेंद्र जाटव बसपा विधानसभा अध्यक्ष राजू जाटव जिया परवेज बिट्टू जाटव राहुल जाटव सुनीता जाटव पुष्पेंद्र जाटव हरीश जाटव आदि लोगों ने केक काटकर बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल अर्पण करते हुए बाबा साहब को नमन किया ग्राम प्रधान पुत्र उदित गोयल ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही धड़ेगा इस अवसर पर विजयवीर चौधरी मदनपाल आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे