बिजनौर/ हल्दौर । भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
जानकारी के अनुसार एक युवक ने सांसद चंद्रशेखर को हल्दौर व आसपास क्षेत्र के गांव में आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राणा, युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सोधीराम, अजय, विक्की, यशवीर, विवेक, खेमराज, अंगद आदि कार्यकर्ता हल्दौर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। आरोपी युवक आडियो में खुद को क्षेत्र के गांव कडावाजिदपुर का बताया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए उक्त गांव निवासी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।