प्रचार अभियान में यूवा मोर्चा के साथ उतरे आशुतोष राय
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर। भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय के समर्थन में उतरे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने मंगलवार को सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के करमपुर,ऊंचौरी,बहुरादेवा,मकदु मपुर सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर बुथ अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया ।इस मौके पर आशुतोष राय ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ का हड्डी होता है बुथ एक मजबूत कड़ी है अगर प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने सिर्फ अपने बुथ को मजबूत करने की ठान ले तो हम एक बार फिर देश की बागडोर को अपने यशस्वीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के हाथों में सौंप सकते हैं आज जिस प्रकार समाजवादी पार्टी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को टिकट देकर जनपद में अपना शिकार चलाना चाहती है। लेकिन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के कार्यकाल में माफिया मौन साधे हुए हैं या तो खुदा को प्यारे हो गए अब वक्त है गाजीपुर को विकास की गति में लाने की बीते 5 साल में वर्तमान सांसद का कार्यकाल परिवार और तारीख पर ही टिका रहा लोगों की जन समस्याओं से उनका कोई भी लेना देना नहीं था आज जरूरत है हम सभी एक होकर भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय को एक जुटता के साथ मजबूत करते हुए सदन में भेजने का काम करेंगे तब जाकर हमारा गाज़ीपुर विकसित गाजीपुर गतिशील गाजीपुर बनने का काम करेगा। इस मौके पर क्षेत्र भ्रमण में योगेश सिंह ,आशु दुबे, सुजीत यादव, श्याम कुमार मौर्य, शैलेंद्र सिंह शैलू ,संतोष चौहान, रघुवंश सिंह पप्पू ,रामधनी तिवारी ,लाल बहादुर यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।