श्रीनगर के आर्यन और आकृति ने जीते गोल्ड

Share

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। उत्तराखंड स्टेटआर्म रेसलिंग प्रो पंजा लीग 80 केजी कैटेगरी में श्रीनगर के आर्यन कंडारी और 65 केजी कैटेगरी में आर्यन की बहन आकृति कंडारी ने गोल्ड मेडल जीता है। दोनों ने गोल्ड जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब अपने नाम किया है। दोनों भाई बहनों की सफलता पर श्रीनगर के जन सरोकारों से जुड़े लोगों ने खुशी व्यक्त की हैं।20 साल के आर्यन कंडारी और 16 साल की आकृति कंडारी अब 6 से 10 जून तक नागपुर में नेशनल आर्म रेसलिंग में प्रतिभाग करेंगे और सितंबर से दिल्ली में आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग रोहतक राउडी की टीम से खेलेंगे। बच्चों के पिता उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी बताते हैं कि उनके दोनों बच्चे इस खेल के माध्यम से अपने श्रीनगर और अपने उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। आर्यन और आकृति की कामयाबी पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश असवाल, महामंत्री अमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, जिला महामंत्री दिनेश पँवार, जिला संयुक्त महामंत्री जगदीप रावत, जिला उपाध्यक्ष आनंद भंडारी,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश पँवार,हिमांशु अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,डांग व्यापार सभा अध्यक्ष सौरव पांडे, श्रीकोट व्यापार सभा के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, महामंत्री त्रिभुवन राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण सहित नगर वासियों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *