काईट में हुआ वार्षिक एंटी-रैगिंग समिति बैठक का सफल आयोजन
काईट ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में वार्षिक एंटी-रैगिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही नामित सदस्य अंकित चौहान (थाना प्रभारी, मुरादनगर), गोपाल द्विवेदी (चौकी प्रभारी), ब्रमपाल (मीडिया प्रतिनिधि) तथा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता डॉ. आदेश पांडे (निदेशक अकादमिक) एवं डॉ. मनोज गोयल (कार्यकारी निदेशक) ने की। समिति को संबोधित करते हुए डॉ. आदेश पांडे ने कहा कि काईट परिसर में रैगिंग की रोकथाम हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं एआईसीटीई द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन करता है। डॉ. मनोज गोयल ने संस्थान की रैगिंग के प्रति शून्य सहनशीलता नीति को दोहराया और आश्वस्त किया कि के.आई.ई.टी. एक पूरी तरह रैगिंग-मुक्त परिसर है। इसके अतिरिक्त, डॉ. अनुराग गुप्ता (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) ने एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक सुरक्षित, समावेशी और रैगिंग-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने हेतु अपनाए गए सक्रिय उपायों की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने परिसर में रैगिंग की किसी भी घटना को रोकने हेतु संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। काईट विद्यार्थियों की सुरक्षा, सम्मान एवं कल्याण के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और रैगिंग-मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगा।