घुंघरावली में जानवर ने नीलगाय के बच्चे का किया शिकार

Share
घुंघरावली में जानवर ने नीलगाय के बच्चे का किया शिकार
खेत में बड़ा जानवर देखा
दो दिन पहले बसी में बकरियों पर हुआ हमला।
बुगरासी ।
क्षेत्र के गांवों में जंगली जानवर द्वारा किये गये हमले में तीन बकरी व एक नील गाय के बच्चे को निवाला बनाया था।  खेतों में फसल काट रहे किसानों ने जंगली जानवर को देखे जाने की बात कही है। उधर वन कर्मी घटना की बाबत आमजन की सुरक्षा पर चुप्पी साधे हुए हैं। बुगरासी चौकी के गांव घुंघरावली में बुधवार को कंछिद मलिक के खेत में नीलगाय के बच्चे का जख्मी व शव पड़ा मिला है। ग्रामीण राहुल चौहान , अंकित चौहान व पड़ौसी गजय सिंह, भोले सिंह, मनोज आदि ने किसी जंगली जानवर को खेत से गुजरते हुए देखा। उंचे व बडे जानवर पर काले पटटीदार धारी के निशान थे। तेंदुआ जैसे प्रजाति के बडे जानवर ने नीलगाय के बच्चे का शिकार कर लिया। वन कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। बताया कि दो दिन पूर्व भी जंगल में काम करती महिलाओं ने भी अज्ञात जंगली जानवर को देखा था। ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा शीघ्र कदम उठाने की मांग की है। और बताया कि पिछले वर्ष भी घुंघरावली गांव में अज्ञात जानवर के हमले से आधा दर्जन बकरी व पशुओं के बच्चे निवाला बन गये। लेकिन वन विभाग द्वारा जानवर नहीं पकड़ा जा सका। डिप्टी प्रमोद कुमार ने नीलगाय के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *