जिले मे कृषि और पशु पालन विभाग द्वारा कराई जा रही पशु गणना
अमित अग्निहोत्री उन्नाव /उन्नाव के समस्त पशुपालकों एवं किसान भाइयों को सूचित करना है कि 25 अक्टूबर 2024 से जनपद में राष्ट्रीय पशु गणना का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिस कार्य को करने हेतु जनपद में 272 पशु गणनाकर एवं 48 सुपरवाइजर को लगाया गया है पशु गणना कार पशुपालकों के घर-घर जाकर पशुओं की नस्ल एवं संख्या के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे सरकार को पशुपालकों के् हित में विभिन्न योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी उपरोक्त पशुगणना कार्यक्रम जनपद उन्नाव में पशु गणना नोडल अधिकारी डॉक्टर हरिओम पटेल एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंहउन्नाव के नेतृत्व में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अतः जनपद उन्नाव के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के पशुपालकों एवं किसानों से अनुरोध है कि आपके घर पहुंचने वाले समस्त गणना कारों को पशुओं की नस्ल एवं संख्या के संबंध में सही-सही जानकारी प्रदान करें जिससे कि जनपद में सटीक आंकड़ों की पशु गणना कराया जा सके जो कि पशुपालकों के लिए योजना बनाने में लाभप्रद होगी।