विभागीय प्रशिक्षण काआनुषांगिक व्यय अभी तक न मिलने से शिक्षकों में रोष

Share
विभागीय प्रशिक्षण काआनुषांगिक व्यय अभी तक न मिलने से शिक्षकों में रोष
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)। शिक्षकों द्वारा लिए गए विभागीय प्रशिक्षण के दौरान विभाग द्वारा मिलने वाले प्रति दिवस 170 रुपये आनुषांगिक व्यय अभी तक न मिलने से शिक्षकों में रोष है। इसके भुगतान को लेकर विकास खंड रेहरा बाजार के शिक्षकों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन बीईओ को सौंपकर शिक्षकों ने बकाया भुगतान अविलंब दिलाने की मांग की हैं। ज्ञापन के माध्यम से आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाॅक अध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया है कि पिछले शैक्षिक सत्र को बीते कई माह का समय हो गया है। लेकिन शिक्षकों के प्रशिक्षण व एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के जलपान तथा आनुषांगिक व्यय का भुगतान खाते में नहीं किया गया है। अब नए सत्र का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। जिस कारण शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
बताया कि सत्र 2023-24 में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कराए गए परन्तु प्रशिक्षार्थियों (शिक्षक/शिक्षा मित्र) के खाने व नाश्ते एवं आने जाने के रूप में जो धनराशि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दी जाती है वो किसी कारणवश विकास खण्ड रेहरा बाजार के किसी भी शिक्षक/शिक्षा मित्र को नहीं मिली है। जबकि सत्र 2024-25 में प्रशिक्षण प्रारम्भ भी हो गया। सभी शिक्षको ने सत्र 2023-24 में खाने व नाश्ते में जो धनराशि बनती है उसे खातें में शीघ्र भुगतान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा, सियाराम वर्मा, संतोष कुमार, मोहम्मद सुहेल, रामचंद्र यादव, अपराजिता शुक्ला, बुद्ध प्रिया, आकांक्षा, पूजा यादव, राम मूरत यादव, संतोष कुमार मिश्रा, सुमन पांडेय, जिलेदार यादव, बिन्नू पांडेय व ललिता पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *