पचपेड़वा (बलरामपुर) /नगर पंचायत पचपेड़वा के वार्ड संख्या 7 जूड़ीकुइयां में रेलवे पिलर संख्या 98 सी ई पर स्थित मानव रहित क्रासिंग पर रेलवे विभाग द्वारा अंडर पास बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र वासियों में आक्रोश है।वार्ड नंबर 7 सभासद सफ्फू अहमद ने बताया अंडर पास बनने के कारण यहां पर लगातार जल भराव की समस्या बनी रहेगी जिसके कारण आवागमन में अत्यंत व्यवधान उत्पन्न होगा।सभासद सफ्फू अहमद ने यह भी बताया कि इस मार्ग से दर्जनों गांव के लोग अपनी रोजी-रोटी की तलाश में आते जाते हैं अंडर पास बनाने से उसमें लगातार जल भराव की स्थिति रहेगी इसका उदाहरण 5 किलोमीटर पूरब त्रिलोकपुर डुमरी हाल्ट स्टेशन पर बना अंडरपास से लगाया जा सकता है।अंडरपास जूड़ीकुइयां में बनना गलत साबित होगा। श्रावस्ती सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा को सभासद सफ्फू अहमद सहित सैकड़ो क्षेत्र वासियों ने रेल मंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सोपा है सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा एवं गैंसड़ी विधायक राकेश यादव ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या को लेकर रेल मंत्री भारत सरकार से मिलकर उन्हें अवगत कराया जाएगा।