आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मानदेय को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन 

Share
आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मानदेय को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
पहल टूडे रतन सिंह

पलवल । आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मानदेय को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सोंपा। कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर लघु सचिवालय पहुंची। यूनियन ने एसडीएम नरेंद्र सिंह ज्ञापन सौंपते हुए बकाया मानदेय दिलाने की मांग की। एसडीएम नरेंद्र सिंह ने यूनियन को भरोसा दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बकाया मानदेय के मामले को लेकर शीघ्र ही उच्च अधिकारीयों से बात की जाएगी। एसडीएम के भरोसे के बाद यूनियन ने तीन दिनों के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन की अगवाई जिला प्रधान कृष्णा ने की। प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा किसान नेता महेंद्रसिंह चौहान, धर्मचंद घुघेरा सर्व कर्मचारी संघ के नेता जिला सचिव योगेश शर्मा, सीटू के नेता रमेश चंद मौजूद रहे। यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्णा ने बताया कि पिछले सात माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के परिजनों के सामने गंभीर हालत पैदा हो ग‌ए है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली सरकार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के परिवार की चिंता जनक हालात देखते हुए भी कोई रहम नहीं आ रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस सरकार की करनी और कथनी में बड़ा फर्क है।

उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास अधिकारी झूठा आश्वासन दे रहे हैं। पिछले 7 महीने से कार्यकर्ताओं को मंडे ना मिलने के कारण परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी बहरी और गूंगी हो गई है। कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा राशन वितरित दौरान हो रहे खर्चों की भी कोई अदायगी नहीं की गई है। इस अवसर पर यूनियन नेता कृष्ण फिरजपुर, प्रियंका, दरियाव सिंह, भागीरथ  बेनीवाल भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *