बॉक्सा जनजाति  की आयुष्मान कार्ड सहित समस्त समस्याओं का किया जाये समाधान- डीएम 

Share
बॉक्सा जनजाति  की आयुष्मान कार्ड सहित समस्त समस्याओं का किया जाये समाधान- डीएम
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के आकांक्षिक ब्लॉकों के अंतर्गत चिन्हित गांव में रहने वाले बॉक्सा जनजाति के लोगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें, साथ ही सभी पात्र बॉक्सा परिवारों को शासन की चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बॉक्सा जाति बाहुल्य ग्रामों में कोई भी पात्र व्यक्ति शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाए। उन्होंने आशाओं के भुगतान में आ रही समस्या के दृष्टिगत संबंधित को निर्देशित किया कि सभी आशाओं का इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के माध्यम से खाता खुलवाना सुनिश्चित करें और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की सभी आशाओं के खोले जाने वाले खातों के नाम उनके आधार कार्ड के नाम से मिलते हो तथा पूर्व में खोले गए खातों के नाम भी आधार कार्ड से मिलान कर ठीक करना सुनिश्चित करें, जिससे कि उनके भुगतान में कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसवों में कमी होने पर सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में जिन आशाओं द्वारा कोई भी संस्थागत प्रसव एवं फैमिली प्लैनिंग के अन्तर्गत नसबंदी नहीं कराया गया है, उनके प्रति कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।  डीएम ने निर्देश दिए कि सभी आशाओं के कार्यों में सुधार लाने के लिए उनकी ग्रेडिंग की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव में सुधार लाएं और आमजन में सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वास की भावना उत्पन्न करने के लिए अच्छी सेवा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निःशुल्क रूप में पूर्ण गुणवत्ता के साथ जनसामान्य को प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में जननी सुरक्षा योजना का परिचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करना सुनिश्चित करें, उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी हेल्थ सब सेंटर व वेलनेस सेंटरों में बिजली, पानी एवं शौचालयों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पोषण ट्रेकर तथा ई-कवच पर शत प्रतिशत डाटा फीड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित को समय-समय पर डाटा फीड करने व उसको अपडेट करने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के समस्त क्षय रोगियों की शत प्रतिशत एचआईवी जांच कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने आरबीएसके, एनबीसीपी, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम, एम०डी०आर, एक्स०डी०आर, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, एचoआईoवीo एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जैम पोर्टल आदि सभी बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श कर उपस्थित अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० विजय कुमार गोयल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅo सुशील कुमार के अलावा सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *