नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का कड़ाई से सभी पेट्रोल पंप संचालक करें पालन: डीएम

Share
नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का कड़ाई से सभी पेट्रोल पंप संचालक करें पालन: डीएम
बिना नम्बर प्लेट व शराब पीकर न चलाए ई रिक्शा पकड़े जाने पर होगी कठोर कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक
भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिलें में यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने जनपद में संचालित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देशित किया की ‘‘नो हेलमेट नो फ्यूल’’ अभियान का कड़ाई से पालन करें, बिना हेलमेट के व ट्रैफिक नियमों का अनुपालन न करने वालों को पेट्रोल व डीजल ना दें। सभी पेट्रोल पम्पों पर पब्लिक शौचालय साफ-सुथरा रखने का निर्देश डीएम ने दिया। रांग साईड ड्राईविंग करने वालो को रोकने पर बल दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जंगीगंज, गोपीगंज, माधोसिंह, औराई में एनएचआई के नालों तक बीच-बीच में अधिक्रमण कर लिया गया है। जिससे दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एनएचआई, पुलिस, परिवहन, नगरीय निकायों की टीम गठित कर संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। ड्रंक एण्ड ड्राईव को रोकने हेतु डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी, एआरटीओ व पुलिस को संयुक्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि जिले में गाड़ियों का संचालन बढ़ाया जाए, जिससे यात्रियों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में डग्गामार एवं अनाधिकृत रूप से संचालित गाड़ियों को बन्द किया जाए। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिया है कि छात्र/छात्राओं के सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों में चल रहे बसें/वाहनों का सर्वे कर वाहनों के फिटनेस की जाँच की जाय और जाँच के दौरान जो वाहन अनफिट पाये जाएं, उनकी सूची उपलब्ध कराएं, ताकि अनफिट वाहनों का संचालन रोका जा सके। उन्होने अनफिट विद्यालय वाहन के संचालन की दशा में प्रबन्धक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होने यह भी निर्देश दिया कि स्कूल बसों व अन्य भारी वाहनों पर ओवरलोडिंग न होने पाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत अनिवार्य रुप से हेल्मेट और सीटबेल्ट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने ई रिक्शा चालकों को सख्त निर्देश दिया कि बिना लाइसेंस के न चलाए रिक्शा नहीं तो पकड़े जाने पर ई रिक्शा को सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शराब पीकर ई रिक्शा व ऑटो का संचालन न करें अन्यथा पकड़े जाने पर कठोर करवाई की जाएगी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक, समस्त उप जिलाधिकारी भान सिंह, बरखा सिंह, अरुण गिरी, अपर उप जिलाधिकारी शिव प्रकाश, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *