अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की सदस्यता अभियान शुरू

Share
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की सदस्यता अभियान शुरू
सोनभद्र। सोमवार को रॉबर्ट्सगंज के आदर्श इंटर कॉलेज में सदस्यता अभियान का उद्घाटन किया गया। यह अभियान पूरे जिले भर में प्रत्येक परिसरों में चलाया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता दिलाई जाएगी। उद्घाटन में उपस्थित सोनभद्र विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने कहा कि, यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। वही सोनभद्र जिला संयोजक मृगांक दुबे ने कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है, इसके अतिरिक्त अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड है। इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार मौर्य,  शिवम, राज, हिमांशु, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *