अमेठी। आगामी त्यौहारों को देखते हुए मिलावटी मिठाई और खाद्य सामग्री पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। बृहस्पतिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर के नेतृत्व में टीम ने फुरसतगंज के किशनपुर केवाई कस्बे में एक मिष्ठान की दुकान पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान दुकान से 50 किलो पनीर संदिग्ध अवस्था में पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पनीर में मिलावट की आशंका जताते हुए उसके नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं।
अधिकारी ने बताया कि त्योहारों पर नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति बढ़ जाती है, ऐसे में विभाग द्वारा नियमित जांच की जा रही है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर जांच रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने खाद्य विभाग की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इससे मिलावटी सामान बेचने वालों पर अंकुश लगेगा तथा उपभोक्ताओं की सेहत सुरक्षित रहेगी