गाजियाबाद। प्रातः 5 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली एन०सी०आर० में 4.3 मैग्नीट्यूट के भूकम्प को ध्यान में रखते हुए भूकम्प से बचाव हेतु श्री सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने जनपद गाजियाबाद के वासियों के लिए निम्नलिखित एडवाइजरी जारी की। जिसमें बताया गया कि भूकंप से पूर्व, भूकंप के दौरान और भूकंप के पश्चात क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
भूकम्प से पूर्व” क्या करें ” मकान की दीवार या छत में कोई दरार हो तों तुरन्त ठीक करा लें। भारी वस्तुओं को आलमारी या रैक के निचले खानों में रखें। घर में टंगी हुई वस्तुएं जैसे- फोटो फ्रेम, शीशा, दीवार घड़ी, झूमर आदि को सोने व बैठने के स्थानों से दूर रखें। घर के आस-पास खुले स्थानों की पहचान कर सबकों जानकारी दें। इमर्जेंसी किट हमेंशा तैयार रखें। भूकम्प से दौरान ” क्या करें ”
धैर्य रखें, जहां हैं वही सुरक्षित स्थान ढूंढें। पुराने व जर्जर मकान या संरचना में है तो तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर चलें जायें। बिजली के मेन स्विच एवं गैस के रेगुलेटर तुरंत बंद कर दें। यदि आसपास सुरक्षित स्थान नही है तो तुरंत खुले मैदान में चले जायें। दिव्यांग, वृद्ध, बच्चों व गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। बहुमंजिली इमारतों से बाहर निकलने के लिए लिफ्ट का प्रयोग न करें। भूकम्प से पश्चात ” क्या करें ” क्षतिग्रस्त घर में प्रवेश न करें। एलपीजी गैस लीक की जांच करें। प्रकाश के लिए टार्च या इमरजेंसी लाईट का ही प्रयोग करें।