अवैध रूप से हैंडपंप पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई

Share

अवैध रूप से हैंडपंप पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई 

ललितपुर- गर्मी के मौसम में जनपद में पेयजल संकट के निराकरण हेतु जिलाधिकारी  अक्षय त्रिपाठी ने एक मुहिम शुरू की है, जिसके तहत वे ग्राउंड लेवल पर जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, साथ ही मौके पर उपलब्ध जल संसाधनों व प्राचीन जल स्रोतों को सुचारु करने का कार्य भी करा रहे हैं। विगत 27 अप्रैल को जिलाधिकारी नारायणपुरा स्थित मान्यवर कांशीराम कॉलोनी के निकट मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी मोहल्लेवासियों ने उन्हें वहां पर व्याप्त पेयजल संकट से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह कल दोबारा आकर मोहल्ले का मुआयना करेंगे और पेयजल संकट का स्थाई समाधान कराएंगे, इसके लिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अभियंता जल संस्थान को उसी दिन मोहल्ले का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित भी कर दिया था। निर्धारित समयानुसार जिलाधिकारी आज 28 अप्रैल को प्रातः काल ही नारायणपुर स्थित मान्यवर कांशीराम कालोनी पहुंच गए और मोहल्ले वासियों से संवाद किया, उन्होंने कहा कि मोहल्ले में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने के लिए यहां उपलब्ध संसाधनों को दुरुस्त किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि मोहल्ले में जो हैंडपंप मरम्मत योग है उनकी तत्काल मरम्मत सुनिश्चित कराई जाए साथ ही एक नए हैंडपंप की स्थापना का कार्य भी शुरू कराया जाए। इसके साथ ही मोहल्ले में टैंकर के 10 राउंड लगवाकर पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि रोस्टर वाइस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर समस्याएं सुने और निस्तारण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कसाई मंडी से यहां तक जो आपूर्ति बाधित चल रही है, उसे तत्काल सुचारू कराएं। साथ ही एई जल संस्थान प्रतिदिन नगरपालिका में आने वाली पेयजल संबंधी शिकायतों को नोट कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। इसके उपरांत उन्होंने मोहल्ले में भ्रमण कर घर-घर जाकर पेयजल की आपूर्ति की भौतिक स्थिति देखी, मौके पर सौर ऊर्जा संचालित दो टंकियां सुचारू रूप से चलती हुई पाई गई जिनसे लोग पानी भी लेते हुए मिले, मौके पर बताया गया कि पूर्व में इन्हीं टंकियां के माध्यम से आगे के मोहल्ले तक आपूर्ति की जाती थी परंतु पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने पर आपूर्ति बाधित हो गई है, जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कराएं और टंकियों से आपूर्ति सुचारू कराकर अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान मोहल्लेवासियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में स्थापित सरकारी हैंडपंप को एक व्यक्ति द्वारा हटा कर घर के अंदर पाइप लगा लिया गया है, जिलाधिकारी ने घर के अंदर जाकर देखा तो शिकायत सही पाई गई, जिस पर तत्काल पाइप को हटाकर बाहर हैंडपंप स्थापित कराए जाने एवं संबंधित के विरुद्ध सुसंगत करवाई करने के निर्देश दिए गए।इसके उपरांत मोहल्लेवासियों ने अवगत कराया कि यहां पर एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा था जो काफी समय से अधूरा है, जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर भौतिक स्थिति का जायजा लिया और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव समाप्त होने के उपरांत तत्काल सामुदायिक शौचालय का कार्य पूर्ण कराया जाए एवं वार्ड में नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में स्थापित प्राचीन बावड़ी को भी देखा, उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बावड़ी के पुनरोद्धार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए ताकि बावड़ी के पानी को उपयोग में लाया जा सके। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, वार्ड मेंबर, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण प्रताप, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, कर निर्धारण अधिकारी नगर पालिका, एई व जेई एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *