कांधला कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान निवासी रहीस ने साइकिल सवार युवक पर टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के मौहल्ला शेखजादगान निवासी रहीस ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया उसका पुत्र अनस अपने मित्र असलम के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य हेतु क्षेत्र के गांव भभीसा जा रहा था। आरोप है कि विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार युवक ने बाइक में टक्कर मार दी। साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। सड़क पर गिरने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया,जहां से गंभीर हालत के चलते उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घायलों को स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पीड़ित पिता ने आरोपी साइकिल सवार युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।