53 वारदात को दे चुके अंजाम, 3 दोस्त AATS ने दबोचा
नई दिल्ली द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सनी उर्फ संजय, नूर मोहम्मद और रवि उर्फ टंडन के रूप में हुई है। यह तीनों मोहन गार्डन, रनहोला और सैनिक इंक्लेव इलाके के रहने वाले हैं। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर, द्वारका नॉर्थ थाना के तीन मामलों का खुलासा किया गया है। इनमें से सनी उर्फ संजय हैबिच्यूअल क्रिमिनल है और पहले से स्नैचिंग, बरग्लरी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 24 मामलों में शामिल रहा है। यह रन्होला थाना का घोषित बीसी भी है। जबकि इसका साथी नूर मोहम्मद स्नैचिंग, चोरी और बरगलरी के 29 मामलों में शामिल है। यह भी दिल्ली पुलिस का घोषित बीसी है। तीसरा साथी रवि टंडन इन दोनों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की शुरुआत किया। पुलिस के अनुसार स्नैचिंग, चोरी की वारदात को कंट्रोल करने के लिए एएटीएस की टीम लोकल इनफॉर्मर, टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले क्रिमिनलों के धड़ पकड़ के लिए कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल मनोज, रामरई, जयराम, कांस्टेबल शीशपाल इत्यादि की टीम को इनके बारे में एक जानकारी मिली। उसके आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर मोहन गार्डन के खेड़ी बाबा पुल के पास इनको पकड़ा। जिस बाइक से जा रहे थे, वह उत्तम नगर इलाके से चोरी की निकली। फिर इन तीनों की पहचान की गई और इनकी निशानदेही पर और मामलों का पता चला।